नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- राजस्थान के अजमेर में गुरुवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब वहां जिला प्रशासन को बम की धमकी वाला एक ईमेल मिला था। इस धमकी में केवल अजमेर की दो जगहों का ही जिक्र नहीं था, बल्कि तमिलनाडु के परमाणु प्लांट का भी जिक्र था। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने उस ईमेल में बताई गई जगहों पर तलाशी के लिए बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। ईमेल में दावा किया गया था कि अजमेर शरीफ दरगाह, जिला कलेक्ट्रेट और तमिलनाडु के कुडनकुलम स्थित न्यूक्लियर पावर प्लांट में RDX वाले विस्फोटक लगाए गए हैं, साथ ही उसमें चेतावनी दी गई थी कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा के दौरान ये बम फट जाएंगे। हालांकि सघन तलाशी अभियान के बाद पुलिस को बताए गए स्थानों से कुछ भी चिंता बढ़ाने वाला सामान नहीं मिला। टाइम्स ऑफ इंडिया कि रिपोर्ट के अन...