गुमला, जुलाई 16 -- जारी, प्रतिनिधि । परमवीर अलबर्ट एक्का और यूनेस्को को-चेयरपर्सन डॉ.सोनाझरिया मिंज जैसी विभूतियों की जन्मभूमि जारी प्रखंड में शिक्षा व्यवस्था आज भी बदहाल स्थिति में है। प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय कमलपुर,प्राथमिक विद्यालय गोविंदपुर, मध्य विद्यालय तिलहाईटोली और 2 उच्च विद्यालय जारी सहित दर्जनों स्कूलों की इमारतें जर्जर हालत में हैं। बारिश के दिनों में इन स्कूलों के छतों से पानी टपकता है। दीवारों से छड़ें झांक रही हैं और कई स्कूलों में फर्श तक डूब जाता है, जिससे छात्रों का बैठना मुश्किल हो जाता है। अभिभावक और ग्रामीण बड़े हादसे की आशंका जता रहे हैं। शिक्षा विभाग को कई बार सूचना दिए जाने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। जारी के जिला परिषद सदस्य दिलीप बड़ाईक, राजेश टोप्पो, मैंतन बेक, जॉर्ज टोप्पो, नंदकिशोर नंद...