खगडि़या, अगस्त 27 -- परबत्ता। एक प्रतिनिधि। परबत्ता विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करना ही हमारा संकल्प है। जनता की सेवा ही मेरा लक्ष्य है। यह बातें विधायक डॉ. संजीव कुमार ने गोगरी प्रखंड के बरमसिया व छोटी पैकांत में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कही। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से संवाद किया और उनकी समस्याओं एवं सुझावों को गंभीरता से सुनी। उन्होंने आश्वासन दिया कि हर समस्या का चरणबद्ध समाधान किया जा रहा है। वहीं इस दौरान विधायक निधि से मुसहरी टोला में निर्माणाधीन पुलिया का निरीक्षण भी किया। वहीं बड़ी पैकांत स्थित श्री श्री ज्ञान मंदिर परिसर में विधायक निधि से निर्मित नवनिर्मित विद्यालय भवन का उद्घाटन किया गया। कहा कि शिक्षा ही क्षेत्र के विकास की कुंजी है और यह भवन आने वाली पीढ़ियों के लिए ज्ञान का दीपक बनेगा। वहीं बीरवास ग...