खगडि़या, सितम्बर 4 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि प्रखंड के सौ ढ उत्तरी पंचायत में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशिक्षु बीडीओ अमित कुमार ने कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। प्रशिक्षु बीडीओ ने मध्य विद्यालय सौढ़ भरतखंड, बुद्धनगर, दुधैला, कोरचक्का सतीशनगर सहनी टोला आदि का जायजा लिया। इधर प्रशिक्षु बीडीओ ने जानकारी देते हुए कहा कि मतदान के दौरान किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो उसके लिए जानकारी ली जा रही है। उन्होंने मतदान केंद्रों पर पेयजल, स्वच्छ शौचालय, दिव्यांगजनों के लिए सीढ़ी, बिजली आदि सुविधाओं कि जानकारी ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...