खगडि़या, सितम्बर 4 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि प्रखंड में गंगा के जलस्तर में कमी आने से बाढ़ पीड़ितो के बीच राहत की सांस ली है। बुधवार से गंगा के जलस्तर में कमी देखी जा रही है। इधर गंगा के जलस्तर में कमी आने से लोगो को राहत मिली है। आमतोर पर परबत्ता प्रखंड का तकरीबन 10 पंचायत आंशिक व पूर्ण रुप से प्रभावित होती रही है। प्रत्येक वर्ष इस क्षेत्र में बाढ़ का आना नियति बनी हुई है। प्रभावित पंचायतो में माधवपुर, कबेला, दरियापुर भेलवा, जोड़ावारपुर, तेमथा करारी, कुल्हड़िया, भरसो, सौढ़ उत्तरी, सौढ़ दक्षिण आदि शामिल हैं। वही दूसरी ओर प्रखंड के मध्य विद्यालय विष्णुपुर, उत्क्रमित उच्च विद्यालय गोढियासी, प्राथमिक विद्यालय कजज्लवन दियारा, प्राथमिक विद्यालय शर्मा टोला तेमथा, प्राथमिक विद्यालय भरसो हरिजन टोला, मध्य एवं कन्या प्राथमिक विद्यालय बिशौनी सहित डेढ़ दर्जन...