खगडि़या, सितम्बर 6 -- परबत्ता। एक प्रतिनिधि नगर पंचायत के वार्ड नंबर 9 से अज्ञात चोर ने बाइक की चोरी कर ली। घटना बुधवार की देर रात की है। घटना को लेकर पीड़ित द्वारा शुक्रवार को थाना में आवेदन दिया गया। पीड़ित बाइक मालिक परबत्ता गांव निवासी अर्जुन सिंह का पुत्र निवास सिंह बताया जा रहा है। बताया गया कि गत बुधवार की शाम निवास सिंह अपनी बाइक दरबाजे पर खड़ी कर घर चला गया। अगले दिन सुबह में देखा कि दरबाजे पर से बाइक गायब है। इधर थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया की पीड़ित द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है। जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...