खगडि़या, जुलाई 12 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि मडै़या थाना क्षेत्र के बैसा मोड़ के पास एक व्यक्ति के पास से मारपीट कर घायल कर दिया। मौक़े पर अपराधी ने उसके पास से रुपए भी छीन लिया। घायल व्यक्ति बेगूसराय जिले के बखरी थाना क्षेत्र परिहार गांव निवासी परमानंद गोस्वामी के पुत्र अविनाश गोस्वामी बताया जा रहा है। वही जख्मी व्यक्ति ने बताया कि बिठला गांव निवासी सोनू कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर आलम बाजार से अपना ससुराल बिठला गांव आ रहे थे। इसी बीच बैसा एवं बिठला गांव के बीच मोड़ के पास मेरे पास में रखे रुपए छीन लिया। इसकी शिकायत करने जब सोनू के घर पहुंचे तो मारपीट कर घायल कर दिया है। इधर ससुराल के लोगों के सहियोग से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया है। इधर डॉ रामानुज कुमार ने बताया की घायल व्यक्ति का इलाज किया गया है। इलाज के बाद घर भेज दिय...