खगडि़या, अक्टूबर 5 -- परबत्ता। एक प्रतिनिधि घटना के एक पाखवाड़ा बाद भी चालक हत्या कांड की गुत्थी नहीं सुलझ सकी है। उल्लेखनीय है कि गत 13 सितंबर की देर रात अपराधियों ने सोए अवस्था में चालक सुनील कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना को लेकर करना गांव निवासी मृत चालक सुनील कुमार के परिजन अज्ञात के विरुद्ध थाना में मामला दर्ज कराया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 13 सितंबर की रात सुनील कुमार खाना पीना ख़ाकर मच्छरदानी लगाकर अपने घर में सो रहा था। पत्नी के बहुत पहले मायके चले जाने के कारण वह घर में अकेले सोया हुआ था। गत 13 सितंबर की देर रात अपराधियों ने सूनापन का लाभ लेकर घर की खिड़की से गोली मार छलनी कर दिया था। जब सुबह गांव का एक व्यक्ति उसे जगाने के लिए गया तो सुनील को मृत अवस्था में पाया गया। इधर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि घटना ...