खगडि़या, जनवरी 24 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि प्रखंड अंतर्गत कबेला पंचायत के डुमरिया खुर्द स्थित गंगा की उपधारा में पुल निर्माण के चार वर्ष बाद भी एप्रोच पथ का निर्माण नहीं हुआ है। एप्रोच पथ के अभाव में करोड़ो की राशि सें बना पुल बेकार पड़ा हुआ है, लेकिन इस समस्या कै निदान को लेकर विभाग कै अधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि उदासीन बने हुए हैं। आज करोड़ों की राशि से गंगा की उपधारा में बना पुल उद्धारक के इंतजार में पड़ा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड के कबेला पंचायत अंतर्गत वर्ष 2020-21 में डुमरिया खुर्द गांव स्थित गंगा की उपधारा में करीव 6, 07, 77,336 की राशि सें 121.78 मीटर लंबा पुल का निर्माण किया गया। गंगा की उपधारा में पुल का निर्माण होते ही लोगों को लगा था कि अब दियारा का समुचित विकास होगा। दियारा क्षेत्र में फर्राटे मारकर दौड़ेगी, लेकि...