नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- OnePlus फैन्स के लिए खुशखबरी है। ब्रांड के दो धांसू फोन जल्द बाजार में धूम मचाने आ रहे हैं। हम बात कर रहे हैं OnePlus Ace 6 Turbo और OnePlus Ace 6 की। 27 अक्टूबर को, वनप्लस चीन में वनप्लस 15 और ऐस 6 फोन से पर्दा उठाएगा। कहा जा रहा है कि ऐस में दो फोन होंगे और यह दोनों फोन हैवी बैटरी पैक करेंगे। एक पॉपुलर टिप्स्टर ने दोनों फोन के कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स को लीक कर दिया है। कहा जा रहा है कि टर्बो मॉडल में 8000mAh बैटरी मिलने की संभावना है जबकि कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि OnePlus Ace 6 मॉडल 7800mAh बैटरी और 120W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। चलिए एक नजर डालते हैं सामने आई डिटेल्स पर...OnePlus Ace 6 Turbo में मिल सकती है 8000mAh बैटरी टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन की रिपोर्ट से पता चलता है कि कथित टर्बो फोन ऐस सीरीज का हि...