बुलंदशहर, दिसम्बर 23 -- । परदादा-परदादी इंटर कालेज की चार छात्राएं रजिया, आराध्या, खुशमिन, स्वीटी राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में भाग लेंगी। परदादा-परदादी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य के के शर्मा ने बताया कि एनकेएफएल द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की कराटे प्रतियोगिता का आयोजन 26-28 दिसंबर को फरीदाबाद हरियाणा में होगा। उनके विद्यालय की चार छात्राएं राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने जा रही हैं। इस संदर्भ में उन्हें स्पोर्ट कराटे एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की ओर से पत्र प्राप्त हो चुका है। परदादा-परदादी कालेज के कराटे कोच अशोक ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्रा रजिया, आराध्या इंद्रावल, खुशमिन, स्वीटी का चयन उनके निरंतर अभ्यास, अनुशासन और उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य अतुल कुमा...