हाथरस, सितम्बर 29 -- परचून विक्रेता हुआ लापता, तहरीर दी -(A) परचून विक्रेता हुआ लापता, तहरीर दी सादाबाद। गांव जटोई निवासी धर्मवीर बंसल ने रविवार को सादाबाद कोतवाली में तहरीर दी। तहरीर में धर्मवीर ने बताया कि उसका 48 वर्षीय भाई राजू 27 सितंबर को सुबह करीब सवा छह बजे रहस्यमय ढंग से घर से कहीं निकलकर लापता हो गया है। गांव व रिश्तेदारी में तलाश व खोजबीन के बाद भी कोई पता नहीं चल सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...