पूर्णिया, अगस्त 26 -- जलालगढ़, एक संवाददाता।सीमांचल में आस्था और परंपरा से जुड़ा चौरचन त्योहार इस बार भी पूरे उल्लास और धूमधाम से मनाया जा रहा है। सोमवार को जलालगढ़ प्रखंड क्षेत्र की सैकड़ों महिलाएं सुबह-सवेरे गंगासागर पोखर पहुंचीं, जहां उन्होंने स्नान कर पूजा-पाठ किया और डुबकी लगाई। यह परंपरा पीढ़ियों से चली आ रही है, जिसके तहत महिलाएं पहले दिन स्नान कर भगवान से सुख-समृद्धि और परिवार की मंगलकामना करती हैं, जबकि दूसरे दिन चंद्रमा को अर्घ्य देकर पूजा-अर्चना की जाती है। मंगलवार की रात महिलाएं चांद देखकर व्रत का पारण करेंगी और विशेष रीति-रिवाज के साथ पूजा-अर्चना कर परिवार की खुशहाली की कामना करेंगी। यह पर्व हर उम्र की महिलाओं के लिए खास महत्व रखता है। त्योहार को लेकर जलालगढ़ बाजार में रौनक देखते ही बन रही थी। दिनभर दुकानों पर भीड़ उमड़ी रही।...