हाजीपुर, जुलाई 6 -- हाजीपुर, एक प्रतिनिधि पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी और किसी आपदा के हालात से निपटने की तैयारी चल रही है। इसके लिए पटना में प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न हो गया है। सभी जिलों के स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि, पशु चिकित्सक, नगर परिषद के प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया गया है, जिसमें वैशाली जिला भी शामिल है। वैशाली जिले से जिला सर्वेक्षण इकाई के एपिडेमोलॉजिस्ट डॉ. महेश्वरी सिंह महेश, पशुपालन विभाग के पशु चिकित्सक, नगर परिषद सीटी मैनेजर एवं एक जिला प्रशासन के प्रतिनिधि को पटना में पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी व आपदा तैयारी सुनिश्चित करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया है। एपिडेमोलॉजिस्ट डॉ. महेश्वरी सिंह महेश ने बताया कि कोरोना काल के बाद यह जरूरत महसूस हुई थी कि भविष्य के लिए पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी के लिए पहले से तैयार रहना होगा। इसके लिए केन्द्र ...