नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के मंगलवार को दिए गए एक बयान पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद भड़क उठे हैं। इमरान मसूद ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर राजनाथ सिंह के बयान की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि सरकार में होकर इस तरह का झूठा नैरेटिव फैलाना सही नहीं है। बता दें कि राजनाथ सिंह ने दावा किया था कि नेहरू बाबरी मस्जिद के लिए सरकारी फंड का इस्तेमाल करने के पक्ष में थे। मसूद ने राजनाथ सिंह से इस दावे को साबित करने के लिए दस्तावेज दिखाने को कहा है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान मसूद ने कहा, "वह सरकार के अंदर हैं, कोई दस्तावेज दे दें। हमारे पास दस्तावेज हैं कि सरदार पटेल ने उनके पैरेंटल ऑर्गनाइज़ेशन की सोच के विरुद्ध एक लेटर लिखा था और उसे बैन कर दिया था। तो ऐसी बात मत करें। अगर सरकार में बैठे लोग इस तरह की ब...