गोरखपुर, सितम्बर 17 -- उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पब्लिक के करोड़ों रुपए लेकर भाग जाने के आरोपी एक प्राइवेट बैंक मालिक के पिता पर बुधवार को भीड़ का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने उन्हें जूतों की माला पहना दी। इसके बाद घेरकर देर तरह भला-बुरा सुनाते रहे। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह भीड़ का गुस्सा शांत कराया और आरोपी के पिता को वहां से सुरक्षित निकाला। इस घटना का एक कथित वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हालांकि 'लाइव हिन्दुस्तान' वायरल हो रहे वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। यह मामला इस साल 11 अगस्त को सामने आया था जब लोगों ने प्राइवेट बैंक मालिक पर करोड़ों रुपयों की ठगी कर भाग जाने का आरोप लगाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस भी दर्ज किया था। मामले की जांच के साथ ही पुलिस ने एक नामजद शख्स को हिरासत में भी लिया है। आरोपी, गो...