पूर्णिया, अगस्त 26 -- जलालगढ़, एक संवाददाता।जलालगढ़ थाना क्षेत्र के पेमा गांव में रविवार को एक पपीता का पौधा उखाड़ने के शक को लेकर दो परिवारों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट में बदल गया। घटना में दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। मिली जानकारी के अनुसार गांव के डोमर पंडित ने लीला देवी और उनकी पतोहू अंबिका देवी पर पपीता का पौधा उखाड़ने का आरोप लगाया। आरोप से इनकार करने पर दोनों पक्षों के बीच तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गई जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई। आरोप है कि डोमर पंडित के साथ चमन लाल पंडित, चंद्रानंदन पंडित और रुक्मिणी देवी ने मिलकर लीला देवी और अंबिका देवी पर हमला कर दिया। मारपीट में लीला देवी के नाक पर गंभीर चोट लगी, जिससे काफी रक्तस्राव हुआ। वहीं उनकी पतोहू अंबिका देवी, जो कुछ दिन पहले ही इलाज कराकर लौटी थीं, को भी च...