पन्ना, अक्टूबर 16 -- मध्य प्रदेश के पन्ना जिले का देवेंद्रनगर बुधवार को दिनदहाड़े गोलियों की आवाज से दहल उठा। यहां नगर परिषद अध्यक्ष प्रियंका गुप्ता के पति और कद्दावर नेता ललित गुप्ता पर एक बाइक सवार हमलावर ने जानलेवा हमला कर दिया। गोली उनकी कनपटी और हाथ में लगी है। गंभीर हालत में उन्हें रीवा से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एयर एंबुलेंस के जरिए भोपाल रेफर किया गया। यह सनसनीखेज वारदात बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 39 पर पन्ना रोड स्थित शरीफ ढाबे के पास हुई, जब ललित गुप्ता अपने निर्माणाधीन मकान पर काम देख रहे थे।घायल होने के बावजूद छीनी पिस्टल जानकारी के मुताबिक, ललित गुप्ता अपने निर्माणाधीन मकान के पास खड़े थे, तभी एक बाइक पर सवार युवक वहां पहुंचा और पिस्टल से उन पर दो राउंड फायर कर दिए। गोली लगने से लहूलुहान होने के बावजूद गुप्ता ने हिम्मत नहीं हार...