अलीगढ़, दिसम्बर 21 -- ंंअकराबाद क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार रात चोरों ने दिया घटना को अंजाम अकराबाद, संवाददाता। शनिवार रात गांव पनेठी में अज्ञात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाकर बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने एक लाइसेंसी रायफल, करीब दो लाख रुपये की नकदी तथा लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। पीड़िता दीप्ती शर्मा पुत्री शिव प्रकाश शर्मा ने कोतवाली अकराबाद में दी गई तहरीर में बताया कि शुक्रवार रात वह अपने माता-पिता व बड़ी बहन के साथ घर में सो रही थीं। सुबह करीब पांच बजे उठने पर उन्हें घर के ऊपर बने कमरे का ताला टूटा मिला। चोर कमरे से एक लाइसेंसी रायफल, एक सोने की अंगूठी, एक सोने की चेन, चार जोड़ी चांदी की पाजेब, सोने का पानी चढ़ा चांदी का गले का सेट, करीब 1 लाख 50 हजार रुपये नकद तथा जरूरी कागजात चोरी कर ले गए। कुछ देर...