बेगुसराय, दिसम्बर 30 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। लोहियानगर थाना क्षेत्र के पनहास चौक (वीर कुंवर सिंह चौक) से युवक का अपहरण के बाद हत्या कर नदी में फेंकने की दूसरी घटना से पनहासवासी स्तब्ध हैं। बदमाशों के क्राइम करने के बदलते तरीके से मोहल्लेवासियों के चेहरे पर उदासी की लकीरें बढ़ने लगी हैं। इसी साल 11 अगस्त को सरेशाम लोहियानगर थाना क्षेत्र के वीर कुंवर चौक पनहास के समीप से चार पहिया वाहन से शराब माफिया भोला महतो का अपहरण कर लिया गया था। वह पनहास निवासी राम पदारथ महतो का पुत्र था। अपहर्ताओं ने उसी शाम मोबाइल से पांच लाख रुपये पहुंचाने को कहा था। रुपये नहीं देने पर अपहरणकर्ताओं ने भोला महतो की हत्या कर खगड़िया जिले के क्षेत्र में बागमती नदी में फेंक दिया था। 17अगस्त को उसका शव मिला था। थानाध्यक्ष जितेन्द्र राम ने इस मामले में दो अप्राथमिकी ...