खगडि़या, सितम्बर 15 -- बेलदौर। एक संवाददाता डुमरी पंचायत के पनसलवा गांव में जीवित पुत्रिका पर्व के मौके पर पहली बार दो दिवसीय मेला सह रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। गांव के वार्ड नंबर 6 के सदस्य शशिकांत सिंह, वार्ड नंबर 7 के पन्नालाल सिंह, अवधेश कुमार, दीपक कुमार, धर्मेन्द्र सिंह, छठू सिंह इत्यादि ने बताया कि जीवित पुत्रिका व्रत के अवसर पर माता जितमैन की प्रतिमा के साथ माता लक्ष्मी, सरस्वती, कार्तिकेय और गणेश भगवान की मूर्ति सामुदायिक भवन एवं नाथ बाबा प्रांगण में स्थापित की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही निक्कू सिंह के पत्नी चंदा देवी को विवाह के छह साल तक संतान नहीं हुई। इस वजह से उनके ससुर छठू सिंह ने ऐसी मन्नत मांगी थी। जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से इस जीवित पुत्रिका पर्व के अवसर पर दो दिवसीय मेला सह स...