कानपुर, अक्टूबर 11 -- कल्याणपुर। पनकी में दो पड़ोसी महिलाओं के बीच मामूली सी बात पर मारपीट हो गई। इसमें मासूम को चोट लग गई। पीड़ित पक्ष ने दूसरे पक्ष पर अपशब्द समेत घर से गहने व नकदी लूटने का आरोप लगाया। पनकी नया मंदिर निवासी रजनी सोनकर के मुताबिक, शनिवार को पड़ोसी हिमांशी, मनीषा, अंशु, अनुभव व रिषभ ने उनके घर में घुसकर गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर मारपीट की। साथ ही उनके बच्चों को भी पीटा। इस दौरान आरोपित घर में रखे गहने व नकदी भी लूट ले गए। पनकी थाना प्रभारी मनोज भदौरिया ने बताया कि घर के बाहर बच्चे के गंदगी करने को लेकर महिलाओं में विवाद हुआ है लूट की बात निराधार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...