दरभंगा, अगस्त 24 -- जिले में समाहरणालय संवर्ग के लिपिकों की बेमियादी हड़ताल से प्रशासनिक व्यवस्था चरमरा गई है। समाहरणालय से लेकर अनुमंडल, प्रखंड व अंचलों में फाइलें ठहरी हुई हैं। लोग भूमि, पेंशन, जन्म-मृत्यु, जाति व आवासीय प्रमाणपत्र, समाजिक सुरक्षा व कल्याण योजनाओं आदि कार्य निपटाने के लिए भटक रहे हैं। आम नागरिकों को हो रही असुविधाओं पर आंदोलनरत लिपिक संवेदना जताते हैं। साथ ही इस हालात का जिम्मेदार सरकार को करार देते हैं। वे कह रहे हैं कि पद और ग्रेड पे के भेदभाव को सरकार दूर कर दे तो लिपिकों को काफी राहत मिलेगी। लिपिकों का कहना है कि वेतन विसंगति, पदोन्नति, कार्यभार के मुताबिक वेतनमान, पेंशन लाभ, संवर्गीय ढांचे में सुधार सहित 10 सूत्री मांगों को सरकार अरसे से नजरअंदाज कर रही है। इससे सरकारी कर्मी होने के बावजूद लिपिकों का जीवन आर्थिक कठ...