नई दिल्ली, जनवरी 25 -- भारत सरकार ने गणतंत्र दिवस 2026 की पूर्व संध्या पर देश के प्रतिष्ठित पद्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी है। राष्ट्रपति ने इस वर्ष कुल 131 पद्म पुरस्कारों को मंजूरी दी है, जिसमें 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री शामिल हैं। खेल के क्षेत्र में इस बार कुल 9 हस्तियों को उनकी विशिष्ट सेवाओं और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया है। ये पुरस्कार प्रतिवर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर घोषित किए जाते हैं और राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोहों में प्रदान किए जाते हैं।विजय अमृतराज को पद्म भूषण खेल श्रेणी में इस वर्ष का सर्वोच्च सम्मान टेनिस दिग्गज विजय अमृतराज को दिया गया है। उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है, जो देश का तीसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान है। विजय अमृतराज को यह सम्मान 'विदेशी/एनआरआई' श्रेणी के तहत प्...