रुडकी, जनवरी 11 -- पनियाला रोड, सुभाष नगर स्थित गढ़वाल सभा रुड़की के प्रांगण में रविवार को संस्था का 68वां स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह मनाया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड की समृद्ध लोक संस्कृति और प्रतिभाओं का अनूठा संगम देखने को मिला। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर विधायक प्रदीप बत्रा, विशिष्ट अतिथि ब्रिगेडियर प्रभात भंडारी, भाजपा जिला महामंत्री अक्षय प्रताप सिंह और चैरब जैन ने दीप जलाकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सभा के अध्यक्ष चंद्र मोहन जोशी ने की। विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि गढ़वाल सभा अपनी गौरवशाली परंपराओं को संजोकर रखने और नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का जो कार्य कर रही है, वह वंदनीय है। ब्रिगेडियर प्रभात भंडारी ने समाज के गौरवशाली सैन्य इतिहास और अनुशासन पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित किया। भा...