देहरादून, सितम्बर 5 -- ऑर्थोपीडिक सर्जन पद्मश्री डॉ.बीकेएस संजय एवं डॉ. गौरव संजय ने 45वें सिकॉट ऑर्थोपीडिक वर्ल्ड कांग्रेस में क्लीनिकल अध्ययन प्रस्तुत किए। यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 3 से 5 सितम्बर 2025 तक मैड्रिड, स्पेन में आयोजित हुआ। इस अवसर पर पिता-पुत्र की चिकित्सक जोड़ी ने उन गंभीर ऑर्थोपीडिक चुनौतियों पर प्रकाश डाला, जिनका सामना विकसित और विकासशील दोनों तरह की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में किया जाता है। उन्होंने कहा कि घुटना फ्रैक्चर, सेरेब्रल पाल्सी से उत्पन्न स्थायी विकलांगता, टीबी एब्सेस और बढ़ती गठिया के लिए किफायती, नवाचारी और जीवन-परिवर्तनकारी समाधान संभव हैं। शोधपत्र में पद्मश्री डॉ. बीकेएस संजय ने बताया कि मीडियल ओपन वेज हाई टिबियल ऑस्टियोटॉमी एक तकनीकी रूप से सरल और किफायती प्रक्रिया है। यह टोटल नी रिप्लेसमेंट की तुलना में ओस्ट...