मधुबनी, सितम्बर 8 -- मधुबनी जिले के सात ख्यातिलब्ध मधुबनी पेंटिंग के कलाकारों ने पद्मश्री अवार्ड के लिए आवेदन किया है। यह देश के सर्वोच्य नागरिक पुरस्कारों में से एक है। इनमें चार नेशनल अवार्डी व नेशनल मेरिट होल्डर एवं दो स्टेट अवार्ड प्राप्त कलाकार हैं। 15 अगस्त 2025 तक पद्दमश्री अवार्ड के आवेदन के लिए पोर्टल खुला था जिसमें जिले के सात कलाकारों ने आवेदन किया है। पद्मश्री के लिए आवेदन करने वालों में नेशनल आवार्ड प्राप्त कर चुकी जितवारपुर गांव की महनमा देवी, नेशनल मेरिट सर्टिफिकेट प्राप्त उर्मिला देवी एवं स्टेट आवार्डी रेमंत कुमार मिश्रा शामिल हैं। राजनगर घिबाही की नेशनल मेरिट होल्डर शांति देवी, चकदह की नेशनल मेरिट होल्डर शशिकला देवी और रांटी गांव की रहने वाली पद्दश्री की बहू विमला दत्ता शामिल हैं। वहीं पंडौल प्रखंड की सुभद्रा देवी ने भी प...