मिर्जापुर, सितम्बर 13 -- मिर्जापुर, संवाददाता। उपशास्त्रीय गायकों की अंतिम कड़ी पद्मविभूषण पं.छन्नूलाल मिश्र का शुक्रवार को भी रामकृष्ण मिशन हास्पिटल के चिकित्सकों की टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण किया। अस्पताल के मुख्यचिकित्सा अधीक्षक डॉ. विकास कामले के नेतृत्व में डाक्टरों ने स्वास्थ्य परीक्षरण करने के बाद बताया हिमोग्लोबिन मेंटेन करने के लिए एक यूनिट और ब्लड चढ़ाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए पं.छन्नूलाल मिश्र की छोटी बेटी प्रो.नम्रता मिश्रा ने बताया कि उनके हिमोग्लोबिन 7.6 हो गया था। जिसकी वजह से उनकी बॉडी में पेन था। सोडियम भी बढ़ा हुआ था। मां विंध्यवासिनी मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. संजीव सिंह के नेतृत्व में डाक्टरों की टीम ने गुरुवार को उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें एडमिट कराया। प्रो.नम्रता के अनुसार हास्पिटल के सीएमएस डॉ. विकास काम...