सुल्तानपुर, अक्टूबर 3 -- सुलतानपुर। हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति के रूप में पदोन्नत हुए जिला जज लक्ष्मीकांत शुक्ला को वकीलों और जजों ने भावभीनी विदाई दी और उनके कार्यकाल की सराहना की। बार अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह, अरविन्द सिंह राजा, नरेन्द्र बहादुर सिंह, सन्तोष पाण्डेय, सरकारी और लीगल डिफेंस के वकीलों ने उनका माल्यार्पण कर सम्मानित किया। वकीलों ने कहा कि श्री शुक्ल का कार्य वकीलों के लिए प्रेरणादायक रहा और अधिवक्ताओं को उनके साथ कार्य करने में सहयोग मिला। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। न्यायमूर्ति ने वकीलों के कार्य व्यवहार और सम्मान के लिए आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...