लखनऊ, अक्टूबर 4 -- राज्यपाल सचिवालय के सामान्य अनुभाग से पदोन्नति पत्रावली गायब होने का मामला प्रकाश में आया है। शुरुआती जांच में पता चला कि पत्रावली गायब होने में किसी कर्मचारी का हाथ हो सकता है। इसको लेकर अनुसचिव ने हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। अनुसचिव संजय दीक्षित के मुताबिक 26 सितंबर को राज्यपाल सचिवालय के सामान्य अनुभाग-1 में तैनात पटल सहायक ने अनुभाग अधिकारी पवन कुमार शुक्ला से ज्येष्ठता आधारित पदोन्नति की पत्रावली मांगी, लेकिन पत्रावली नहीं मिली। इस पर 29 सितंबर को सचिवालय के सभी अनुभाग व प्रभाग से पत्रावली खोजकर उपलब्ध कराने को कहा गया। इसके बाद भी पत्रावली कहीं नहीं मिली। अनुसचिव का कहना है कि शुरुआती जांच से यह साफ है कि किसी कर्मचारी ने ही कार्यालय से पत्रावली चोरी की है। अनुसचिव ने हजरतगंज कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ...