हरिद्वार, सितम्बर 16 -- पथरी क्षेत्र के गांव मुस्तफा बाद उर्फ पदार्था में बरसाती नाले में मगरमच्छ दिखाई दिया। इसकी जानकारी ग्राम प्रधान द्वारा वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पहुंची। मुस्तफाबाद उर्फ पदार्था में आबादी क्षेत्र से गुजर रहे बरसाती नाले में लगभग 5-6 फुट का मगरमच्छ दिखाई दिया है। सोमवार को एक युवक को दिन के लगभग दोपहर को मगरमच्छ दिखने पर शोर मचा दिया। शोर सुनकर आसपास के गांव के ग्रामीण मौके पर आ गए। मगरमच्छ को देख कर ग्रामीणों के होश उड़ गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...