हरिद्वार, दिसम्बर 26 -- लिटिल हार्ट्स पब्लिक स्कूल पदार्था में आयोजित क्रिएटिव कॉर्निवाल में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ खेलकूद भी हुए। इसका शुभारंभ प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह चौहान और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लाखन सिंह ने किया। बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत करते हुए सभी अतिथियों का अभिनंदन किया। प्रधानाचार्य ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद जीवन का अहम हिस्सा है, जिससे शारीरिक और मानसिक विकास होता है। पढ़ाई के साथ खेलों में भी भागीदारी जरूरी है। इस दौरान दौड़ में सहजन प्रथम, मुनीर द्वितीय और अब्दुल सलाम तृतीय रहे। कुर्सी दौड़ में साजिद प्रथम, नाजिम द्वितीय और विजय तृतीय स्थान पर रहे। हाउस प्रतियोगिता में शक्ति हाउस प्रथम, समृद्धि हाउस द्वितीय और सत्य हाउस तृतीय रहा। इस अवसर पर निदेशक मयंक चौहान, हिमानी चौहान, शिवानी चौहान, य...