जमशेदपुर, दिसम्बर 24 -- पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में संगठन सृजन अभियान के तहत महत्वपूर्ण बैठक तिलक पुस्तकालय बिष्टूपुर में मंगलवार को आयोजित की गई। जिलाध्यक्ष परविंदर सिंह के अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सह प्रभारी भूपेंद्र मरावी शामिल हुए। उन्होंने जिला, प्रखंड, मंडल, पंचायत, वार्ड, बूथ एवं बीएलए-2 के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी उठाने के लिए निर्देशित किया। कहा, ऐसा होगा तो निश्चित रूप से राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि संगठन सृजन अभियान ही कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करेगी, इसलिए सभी जिम्मेदार पदाधिकारी अपने कार्यों का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी से करें। पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि आजादी के आंदोलन में हिस्सेदारी ...