जमुई, अक्टूबर 12 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में भारतीय निर्वाचन प्रबंधन संस्थान नई दिल्ली की ओर से विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के आरओ और एआरओ के लिए नामांकन प्रक्रिया से संबंधित ऑनलाइन प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव के नामांकन संबंधित कार्यों को पूरी तरह से विधिसम्मत, पारदर्शी व सुचारू ढंग से संपन्न कराना था। प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों व कर्मियों को विशेष रूप से नामांकन पत्रों की प्राप्ति व पंजीकरण की प्रक्रिया, उसकी विधिवत जांच की विधि, उसकी वैधता या फिर अवैधता निर्धारित करने के मानदंड, नामांकन पत्र वापसी की प्रक्रिया, चुनाव चिह्न आवंटन की प्रक्रिया, चुनाव से संबंधित शिकायतों व आपत्तियों का निष्पादन सहित आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप अभिलेखों के संधारण के ब...