पाकुड़, सितम्बर 23 -- पाकुड़ अंचलाधिकारी व पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी ने शहर के प्रमुख पूजा पंडालों का निरीक्षण किया, जिसमें मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित किया जाएगा वैसे भव्य पंडालों का जायजा लिया। शहर के शिव शीतला मंदिर, माल गोदाम रोड स्थित नारी शक्ति केंद्र, सद्भावना केंद्र, सिंह वाहिनी मंदिर पूजा समिति के सदस्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही सुरक्षा व सफाई व्यवस्था रखने का निर्देश दिया। अंचलाधिकारी अरूण कुमार बेदिया ने कहा कि पूजा पंडालों का निरीक्षण किया गया ताकि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा सकें और पूजा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके। अंचलाधिकारी ने शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा मनाने की सभी से अपील करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी। वहीं पाकुड़िया थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में अग्निश...