कोडरमा, नवम्बर 11 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। हाजीपुर जोन से आए रेलवे पदाधिकारियों ने धनबाद रेलमंडल के कोडरमा से चिचाकी स्टेशन तक ऑटोमेटिक ब्लॉकिंग सिस्टम का निरीक्षण किया। निरीक्षण टीम में हाजीपुर जोन के ईईएलई, सीसीई, डिप्टी सीएसटी धनबाद, सीनियर डीएन-2, एईएन गझण्डी, एएसटी कोडरमा, टीआई अरविंद कुमार सुमन और सीएसआई मनीष कुमार शामिल थे। पदाधिकारियों ने कोडरमा से चीचाकी तक निरीक्षण के दौरान हजारीबाग रोड स्टेशन पर नए बिल्डिंग रिले रूम का सघन निरीक्षण किया। इसके अलावा चीचाकी और यडुडीह स्टेशनों पर भी सिग्नलिंग प्रणाली की विजिबिलिटी की जांच की गई, जिस पर अधिकारियों ने संतोष व्यक्त किया। हाजीपुर जोन से आए अधिकारियों ने विभाग से जुड़े स्थानीय पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण टीम वापसी में विभिन्न स्टेशनों का निरीक्षण करती हुई कोडरमा ...