समस्तीपुर, अगस्त 15 -- समस्तीपुर। एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने एक जिलादेश जारी कर पुलिस लाइन में पदस्थापन की प्रतीक्षा में तैनात 14 एसआई का विभिन्न थानों एवं इकाइयों में पोस्टिंग किया है। आदेश के अनुसार, पुअनि गोपाल कुमार गुप्ता को सरायरंजन थाना, मनजीत कुमार सिंह को कल्याणपुर थाना, कुमारी दिव्या को हसनपुर थाना, ममता साह को मोहनपुर थाना, प्रियंका कुमारी को महिला थाना, मनीष कुमार-1 को नगर थाना, सुभाष चंद्र मंडल को रोसड़ा थाना तथा संजीव कुमार राय को दलसिंहसराय थाना की अनुसंधान इकाई में भेजा गया है। इसके अलावे, एसआई कुमार अल्का और धीरज कुमार को यातायात थाना (संचालन एवं अनुसंधान), मंगल भगत को ईआरवी पटोरी थाना, गुड्डू कुमार को जिला चलंत विधि विज्ञान इकाई, जितेंद्र सहनी को पीसी शाखा पुलिस कार्यालय और संजीवन पासवान को पुलिस कार्यालय के डीआईयू शाखा म...