शाहजहांपुर, अगस्त 29 -- अल्हागंज। लखीमपुर खीरी से खाटू श्याम बाबा के दर्शन को निकले दो पदयात्रियों का अल्हागंज पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ। राजू राठौर और उनके दोस्त सत्यम 611 किलोमीटर की कठिन पदयात्रा पर निकले हैं। राजू ने बताया कि एक साल पहले हरिद्वार में हादसे के दौरान उन्होंने बाबा से मनौती मांगी थी। बाबा की कृपा से बचने के बाद उन्होंने संकल्प पूरा करने के लिए यह यात्रा शुरू की। दोनों रोजाना करीब 40 किलोमीटर की यात्रा कर रहे हैं। अल्हागंज पहुंचने पर स्थानीय युवाओं ने पदयात्रियों का जलपान और विश्राम की व्यवस्था कर उत्साह बढ़ाया। स्वागत करने वालों में राजू राज राठौर, शिवम राजपूत, रुचित गुप्ता, दीपू अग्निहोत्री, सचिन गुप्ता व रिशु सैनी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...