प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 14 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। वाराणसी में पार्टी की ओर से निकाली गई पदयात्रा पर दमनात्मक कार्रवाई का आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी प्रतापगढ़ को सौंपा। सावन मास में वाराणसी में श्रद्धालुओं को हो रही परेशानियों को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में पदयात्रा निकाली गई थी। आरोप है कि उन पर फर्जी एफआईआर दर्ज कराई गई है। ज्ञापन में राज्यपाल से मांग की गई है कि 10 जुलाई 2025 को सिगरा थाने में दर्ज फर्जी मुकदमे को तत्काल रद्द कराया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राम शिरोमणि वर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष मीरा देवी गौतम, कोषाध्यक्ष वेदांत तिवारी, जिला प्रवक्ता सुरेश कुमार मिश्र, जिला महासचिव चंद्रनाथ शुक्ला, ...