दुमका, जून 15 -- दुमका, प्रतिनिधि। गोपीकांदर प्रखंड अंर्तगत ग्राम पंचायत सुर्जुडीह एवं टेंजोर पंचायत अंर्तगत ग्राम चिरापाथर में गोटा भारोत सिदो कन्हू हूल बैसी की एक बैठक सम्पन्न किया गया। बैठक में उपस्थित ग्रामिणों के साथ पदयात्रा के महत्व के बारे मे विस्तार से चर्चा किया गया एवं अमर शहीद सिदो कान्हू, चांद भैरव, फूलो झानो एवं हजारों संताल के बलिदानों को पदयात्रा के माध्यम से श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से ही इस पदयात्रा का अयोजन किया जा रहा है। इस पदयात्रा को सफल बनाने के लिए ज्यादे से ज्यादा लोगों को शामिल होने के लिए अनुरोध किया गया। बैठक में बैसी के कोषाध्यक्ष सनातन मुर्मू, समन्वयक सुलेमान मरांडी, शिक्षक अनिकेत पौलुस हांसदा, समाजसेवी मखोदी सोरेन, आरसु हेम्ब्रम, सरोजिनी हेम्ब्रम, एरिक्सन बेसरा उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...