हल्द्वानी, जून 6 -- हल्द्वानी। हल्द्वानी में ट्यूबवेल खराब होने का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है। अब पदमपुर निगल्टिया लामाचौड़ में ट्यूबवेल खराब होने से पेयजल संकट गहरा गया है। अधिकांश शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में गौला से होने वाली आपूर्ति नहीं पहुंचती है। ऐसे में यहां के लोगों की निर्भरता ट्यूबवेल पर रहती है। अब ट्यूबवेल खराब होने से लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। एक के ठीक होते ही दूसरा ट्यूबवेल खराब हो रहा है। हिम्मतपुर और छड़ायल के ट्यूबवेल अभी तक ठीक नहीं किए जा सके हैं। जल संस्थान के अपर सहायक अभियंता पंकज उपाध्याय ने बताया कि ट्यूबवेल सिंचाई विभाग नलकूप खंड का है। उन्हें खराब होने की सूचना दे दी गई है। ट्यूबवेल ठीक होते ही सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...