गिरडीह, मई 28 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह के 45वें डीसी बनकर रामनिवास यादव ने मंगलवार को पद संभाला। उन्होंने निवर्तमान डीसी नमन प्रियेश लकड़ा से पदभार ग्रहण किया। इसके बाद डीसी रामनिवास एक्शन मोड में दिखे। दरबार लगाकर उन्होंने बारी-बारी से जनता की फरियाद सुनी। विभिन्न क्षेत्रों से व्यक्तिगत एवं सामाजिक समस्याओं के निराकरण के लिए लोग डीसी दरबार पहुंचे, जहां डीसी ने फरियादियों की समस्या सुनी और प्राप्त आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को अग्रसारित कर दिया। बारी-बारी से फरियादियों ने विभिन्न प्रकार की समस्याएं रखी। कई समस्याओं को मौके पर सलटाया गया। मुख्य रुप से राजस्व, स्वास्थ्य, पेंशन, राशन, पेयजल आदि से संबंधित विभिन्न आवेदन जनता दरबार में आए। सभी आवेदनों पर आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को अग्रसारित किया गया तथा जल्द...