मिर्जापुर, नवम्बर 4 -- जमालपुर। प्रयागराज के मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में 30 अक्तूबर से दो नवंबर तक आयोजित माध्यमिक विद्यालयों की प्रदेशीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मेडल जीतकर अंशिका व स्नेहा का मंगलवार को देवकली इंटर कॉलेज आने पर जोरदार स्वागत किया गया। क्षेत्र के विशुनपुरा गांव की कक्षा 11वीं की छात्रा व ड्राइवर पिता की बेटी अंशिका यादव ने सीनियर बालिका वर्ग की ऊंची कूद प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक और सहिजनी-हरदी गांव की कक्षा 10वीं की छात्रा स्नेहा सिंह ने जूनियर बालिका वर्ग के पोल वाल्ट में कांस्य पदक पर कब्जा जमाकर नाम रोशन किया है। स्नेहा ने पिछले वर्ष नेशनल स्कूल गेम्स में सब-जूनियर बालिका वर्ग की ऊंची कूद में रजत पदक जीत चुकीं हैं। विद्यालय पहुंचने पर प्रधानाचार्य महेंद्र प्रसाद दुबे के नेतृत्व में व्यायाम शिक्षक सतीश सिंह, केशव प्र...