बिजनौर, दिसम्बर 28 -- राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा नहटौर में बाल पथ संचलन आयोजित हुआ। पथ संचलन में लगभग 110 बाल स्वयंसेवक शामिल हुए। रामा विष्णु सरस्वती शिशु मंदिर के परिसर में आयोजित बौद्धिक कार्यक्रम में अनिल कुमार ने कहा गुरु गोविंद सिंह के चारों पुत्रों ने देश के लिए अपना बलिदान दिया। हमे उनके बलिदान को शहीद दिवस के रूप में मनाना है। यह पर्व 21 दिसंबर से 28 दिसंबर तक नगर व ग्रामीण अंचलों में शहीद दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इसके उपरांत शिशु मंदिर से पथ संचलन निकाला। नगरवासियों ने पथ संचलन पर पुष्प वर्षा करके स्वागत किया। पथ संचलन में शिशु मंदिर के छात्र घोष बजाते चल रहे थे। इस अवसर चंद्रसेन नगरकार्यवाह, मृत्युंजय जिला शारीरिक प्रमुख, अशोक चंद्रा, सौरभ, नितिन अग्रवाल, गणेश सेती आदि स्वयंसेवक शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...