भागलपुर, जुलाई 15 -- भागलपुर। भागलपुर और पूर्णिया रूट पर चलने वाली पथ परिवहन निगम की बसों में प्रतिदिन सरकार के द्वारा निर्धारित की गई नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। मामला संज्ञान में रहने के बाद भी अधिकारियों के द्वारा चुप्पी साध ली जा रही है। परमिट पर बस के स्टॉपेज के लिए जो जगह तय की गई है। उसके अलावा भी दर्जनों अतिरिक्त जगहों पर बसों को रोक कर सवारी चढ़ाने उतारने का काम किया जा रहा है। इससे बस समय से डिपो नहीं पहुंचती है। फिर सवारी को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...