मोतिहारी, जुलाई 14 -- मोतिहारी, एक संवाददाता। बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने रोइंग क्लब व हवाई अड्डा चौक स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप से मोतिहारी नगर क्षेत्र अंतर्गत चार महत्वपूर्ण विकास कार्यों का रविवार को शिलान्यास किया। मोतिहारी प्रखंड कार्यालय से सरकारी बस स्टैण्ड भाया नेहरू स्टेडियम, प्रखण्ड स्वास्थ्य केन्द्र होते हुए पथ का चौड़ीकरण व मजबूतीकरण और नाला निर्माण कार्य है। वहीं छतौनी से रोइंग क्लब तक पथ में चौड़ीकरण एवं नाला निर्माण कार्य, छतौनी थाना से आर्य समाज मंदिर चौक तक पथ का चौड़ीकरण व मठिया चौक से मठिया जिरात पथ का मजबूतीकरण कार्य है। वहीं बरियारपुर से हवाई अड्डा चौक दोनों तरफ नाला व पेवर ब्लॉक लगाने, बलुआ फ्लाई ओवर से गायत्री मंदिर भाया सदर अस्पताल, टाउन थाना तक डिवाइडर कार्य आदि है। सांसद राधा मोहन सिंह ने कहा कि...