नोएडा, सितम्बर 5 -- नोएडा, विशेष संवाददाता। जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर ने कहा कि ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में शीघ्र ही 400 मीटर लंबे सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण कराया जाएगा। एक स्केटिंग ट्रैक और हॉकी के एस्टोट्रफ के निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए अन्य कार्य होंगे। राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर ने जिला ओलंपिक संघ की बैठक की अध्यक्षता की। गौतमबुद्ध नगर में आयोजित होने वाले जिला ओलंपिक खेल-2025 की रूपरेखा तैयार करने के लिए यह बैठक ग्रेटर नोएडा के एकांक एन्क्लेव में आयोजित की गई थी। वरिष्ठ संयुक्त सचिव जफर खान ने बताया कि जिले में 20 से अधिक खेल स्पर्धाओं कराने की तैयार चल रही है। प्रतियोगिताओं का आयोजन जिले के स्टेडियम और स्कू...