देवघर, जनवरी 17 -- मधुपुर। पथरोल थाना क्षेत्र के हरिपुर कोलवा में संदिग्ध रूप से विचरण कर रहे ग्रामीणों ने गोविंदपुर जाने के दौरान पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि युवक अवैध पिस्तौल लेकर युवक विचरण कर रहा था। ग्रामीणों को संदेह होने पर युवक को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया है। सूचना पर पाथरोल पुलिस पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...