हरिद्वार, दिसम्बर 28 -- पथरी क्षेत्र के गांव गाड़ोवाली में ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम ने छापेमारी कर बिजली चोरी के चार मामले पकड़े। अवर अभियंता की तहरीर पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। ऊर्जा निगम के अनुसार, इस क्षेत्र से लगातार बिजली चोरी की शिकायतें मिल रही थीं। इस आधार पर छापेमारी में गुलशेर पुत्र गफूर, सनसम उर्फ शहंशाह पुत्र लतीफ, रियासत पुत्र लतीफ और फरमान पुत्र जाकिर सभी निवासी गाड़ोवाली को मीटर से पहले कट लगाकर और कटिया डालकर बिजली चोरी करते पकड़ा गया। अवर अभियंता वरुण प्रताप पंवार ने सबके खिलाफ तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। पथरी थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...