हल्द्वानी, सितम्बर 25 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। हल्द्वानी में पथरी के ऑपरेशन के दौरान मरीज की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। मृतक के परिजनों ने निजी अस्पताल के डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए देर रात खूब हंगामा किया। इससे तनाव का माहौल बन गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत किया। पंचायत घर किशनपुर घुड़दौड़ा निवासी ललित मोहन सिंह लंबे समय से पथरी की बीमारी से जूझ रहे थे। जांच कराई तो उनके गुर्दे में 11 एमएम की पथरी सामने आई। नहर कवरिंग रोड स्थित एक निजी अस्पताल के डॉक्टर से उन्होंने उपचार के लिए सलाह ली। डॉक्टर ने 24 सितंबर बुधवार को ऑपरेशन की तारीख दी। मृतक के भाई भरत सिंह का आरोप है कि दोपहर को वह अपने भाई को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे। उसके भाई को दोपहर डेढ़ बजे ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया। आरोप है कि शाम 6 ...